B.com Part-1 full Subjects And Exam Details 

   Hello Guys,  आज आपको B.Com 1st year from Agra University के बारे में full details नीचे इस पोस्ट में मिलेंगी
 इस पोस्ट में B.Com 1st year के सारे Subjects के बारे में और उनके numbers बारे में और कौन सा पेपर कितने नंबर का है इस बारे में और  Exam कैसे देना चाहिए सब की Details दी जाएगी 
इसके लिए कुछ points भी दिए जाएंगे उनको ध्यान से पढ़ना वह points exam में नंबर लाने में हेल्प करेंगे|
B.Com 1st year के subjects की details नीचे है👇

  
  बीकॉम के लिए मुख्य बिंदु[ Main Points for B.com]= इसके मुख्य बिंदु निम्न प्रकार है-
  1. ऊपर के total 6 पेपर में से कोई भी एक पेपर ओएमआर शीट पर होता है जिसकी डिटेल एग्जाम से पहले बता दी जाती है कि कौन सा पेपर ओएमआर शीट पर होगा
  2. 1st  year में Rashtriya Gaurav या environment studies या physical education में से एक पेपर compulsory होता है जो ओएमआर शीट पर होता है
  3. Rashtriya Gaurav या environment studies या physical education यह एक additional subjects हैं जो हर कॉलेज में होते हैं  और इस एग्जाम को देना compulsory होता है मतलब इसका 1st year में clear  करना जरूरी होता है अगर यह पेपर फर्स्ट ईयर में क्लियर नहीं किया तो सेकंड ईयर में इसे दोबारा देना होता है और अगर सेकंड ईयर में भी क्लियर नहीं किया तो थर्ड ईयर में देना होता है अगर थर्ड ईयर में भी नहीं हुआ तो यह जब तक क्लियर नहीं हो जाता तब तक मार्कशीट नहीं मिलती है overall इसका क्लियर होना जरूरी होता है
  4. अगर फर्स्ट ईयर में यह पेपर क्लियर कर लिया है तो आगे हमें इस पेपर को आगे Second और Third Year देने की जरूरत बिल्कुल नहीं होती है और अगर second year में क्लियर हो जाता 3rd year मै देने की जरूरत नहीं होती है  मतलब जब यह पेपर clear हो जाता है तो आगे इसे देने की जरूरत नहीं होती है
  5. Minimum passing marks 200 में से 70 होने चाहिए तभी पास हो सकते हैं ऐसा नहीं है कि हर सब्जेक्ट में पास होना जरूरी है बल्कि हर ग्रुप में पास होना जरूरी है मतलब तीन ग्रुप में ग्रुप A B और C जैसा कि ऊपर लिस्ट में बताया गया है तो अगर ग्रुप A में 200 होता है मतलब 2 पेपर यानी पहला पेपर 100 का दूसरा 100 का टोटल 200 नंबर का पेपर हो गया तो 200 में से 70 आना चाहिए ऐसा नहीं कि 100 में से 33 आएंगे तो 33+33=66 ऐसा नहीं है 200 में से 70 वाला ही पास होता है
  6. Numerical वाले सब्जेक्ट में theory पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि theory ही हमारे Number बना सकती है numerical अगर नहीं आया तो फिर वहां पर बैठे रहते हैं क्योंकि इसका पैटर्न ऐसा है कि इसमें numericals पर ज्यादा फोकस नहीं होता numericals से दो तीन या चार ही question ही आते हैं बाकी theory होती है । अगर numerical नही आया तो हम उसे बना बना के नही लिख सकते लेकिन theory ना आने पर हम बना बना के लिख सकते हैं। इसी लिये numerical से ज्यादा theory पे ध्यान लगाना चाहिए ।
  7. बीकॉम में 60% लाना easy नहीं होता
  8. 60% या इससे ऊपर की percentage को first division बोला जाता है और 45% से 59% तक second division होता है और 45% से नीचे का third division होता है
  9. अगर आपको एग्जाम में 60% से ज्यादा नंबर चाहिए 60% से ज्यादा percentage चाहिए तो इंग्लिश में एग्जाम देना बिल्कुल सही है क्योंकि हिंदी में सिर्फ उसी के ही 60% आ सकते हैं जिसकी राइटिंग बहुत ही ज्यादा बेस्ट हो
10.इंग्लिश वालों की राइटिंग ठीक-ठाक हो तो भी 60% से ज्यादा number आ जाते हैं क्योंकि mostly examiner को लगता है कि इंग्लिश वाला बच्चा होशियार होता है और हिंदी वाला duffer
 Mostly teachers को लगता है!

  अब आते हैं कि पेपर का पैटर्न कैसा होता है कितने questions होते हैं कितने नंबर के होते हैं  इसकी detail नीचे दी जा रही है👇
B.com का Question Paper - 2 Parts में बटा होता है:
 1st Part= Long answer Types questions (60 marks )
 2nd Part=Short Answer Types questions (40 marks )etc.
  
  1st Part Details: इस part में total 5 questions होते हैं जिनमें से 3 question करना compulsory होता है और एक question का नंबर 20 होता है यानी की टोटल 3 questions के  60 number हो गए
2nd Part Details: इस part में टोटल 8 questions होते हैं जिनमें से 5 questions करना जरूरी होता है और एक questions 8 नंबर का होता है यानी की टोटल पांच patience हो गए 40 नंबर के
  ऐसे 60 + 40 = 100 नंबर का 1 पेपर बनता है

 अब आते हैं कि हमें एग्जाम में कॉपी कैसे लिखनी चाहिए:
   एग्जाम में कॉपी बिल्कुल वैसी मिलती है जैसे यूपी बोर्ड में मिलती है 
1. Long answers को ज्यादातर चार या छह पेज में खत्म करना चाहिए
2. Short answers को 2:30 या 3 पेज में करना ठीक रहेगा
 3. राइटिंग बिल्कुल क्लियर होनी चाहिए
 4. Confidence अच्छा होना चाहिए क्युंकि exam मै सिर्फ theory ही होती है fill in the blanks या right wrong या objective questions नही होते हैं जो हम बचपन से करते आरहे हैं । बिल्कुल नये तरीके से exam होता है 1st year वालो के लिये इसलिए वो थोडे घबराये हुये होते हैं
But आप जब second year मै आओगे तो आपका सारा darr निकल जाता है।
Thankyou guys अगर आपको कुछ और जानना हो तो comment करना।

Thankyou 😊